रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Three Divorce Disputes, Supreme Court
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (21:07 IST)

3 तलाक विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र ने कहा...

3 तलाक विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र ने कहा... - Three Divorce Disputes, Supreme Court
नई दिल्ली। केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि 'तीन तलाक', 'निकाह हलाला' और 'बहु विवाह' मुस्लिम महिलाओं के सामाजिक स्तर और गरिमा को प्रभावित करते हैं तथा उन्हें संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों से वंचित करते हैं।
 
शीर्ष न्यायालय के समक्ष दायर ताजा अभिवेदन में सरकार ने अपने पिछले रुख को दोहराया है और कहा है कि ये प्रथाएं मुस्लिम महिलाओं को उनके समुदाय के पुरुषों की तुलना में और अन्य समुदायों की महिलाओं की तुलना में असमान एवं कमजोर बना देती हैं।
 
केंद्र ने कहा, चुनौती के दायरे में आईं तीन तलाक, निकाह हलाला और बहु विवाह जैसी प्रथाएं मुस्लिम महिलाओं के सामाजिक स्तर और गरिमा को प्रभावित करती हैं तथा उन्हें अपने समुदाय के पुरुषों और दूसरे समुदायों की महिलाओं एवं भारत से बाहर रहने वाली मुस्लिम महिलाओं की तुलना में असमान एवं कमजोर बना देती हैं। 
 
केंद्र ने कहा, मौजूदा याचिका में जिन प्रथाओं को चुनौती दी गई है, उनमें ऐसे कई अतार्किक वर्गीकरण हैं, जो मुस्लिम महिलाओं को संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों का लाभ लेने से वंचित करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उमेश उपाध्याय और विजय मनोहर तिवारी को 'गणेश शंकर विद्यार्थी' सम्मान