शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mansukh Mandaviya
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (16:45 IST)

मांडविया ने दी लोकसभा में जानकारी, देश में 63 जिलों में एक भी blood bank नहीं

MansukhMandaviya
मुख्‍य बिंदु
  • देश में 63 जिलों में एक भी ब्लड बैंक नहीं
  • मनसुख मांडविया ने लोकसभा में बताया
  • प्रत्येक जिले में कम से कम 1 लाइसेंसप्राप्त की जरूरत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि देश में 3,500 लाइसेंसप्राप्त ब्लड बैंक हैं और 63 जिलों में 1 भी ब्लड बैंक नहीं है।

 
देश के प्रत्येक जिले में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित कदमों की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय रक्त नीति के अनुसार ब्लड बैंक खोलने के लिए मौजूदा नीति है कि प्रत्येक जिले में कम से कम 1 लाइसेंसप्राप्त ब्लड बैंक हो। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

 
मांडविया ने कहा कि अनेक प्रशासनिक कारणों से राज्य सरकारें समय-समय पर नए जिले बनाती हैं। हालांकि ऐसे जिलों की रक्त संबंधी जरूरतों को पास के जिलों की ब्लड बैंक से पूरा किया जाता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
26 जुलाई तक करदाताओं को मिला 43991 करोड़ रुपए का रिफंड