मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Tension increased in Gujrat
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (11:48 IST)

गुजरात में बढ़ा तनाव, कई इलाकों में सेना तैनात

गुजरात में बढ़ा तनाव, कई इलाकों में सेना तैनात - Tension increased in Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात में तनाव बरकरार है क्योंकि पटेल समुदाय के कोटा आंदोलन के दौरान मंगलवार को हुए संघर्ष में मरने वालों की संख्या आज नौ हो गई तथा हिंसा पर अंकुश के लिए और शहरों में सेना तैनात की गई है।
 
पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने बताया कि राज्यों में देर रात को पथराव की कुछ घटनाओं के अलावा अन्य कहीं से भी बड़ी हिंसा की खबर नहीं है।
 
दाभोली इलाके में प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पों में चौक बाजार पुलिस थाने का सिपाही दिलीप राठोर घायल हुआ था जिसकी एक निजी अस्पताल में मौत होने के साथ ही हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या नौ हो गई।
 
अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, मेहसाणा, पालनपुर, उंझा, विसनगर और जामनगर शहरों में कर्फ्यू जारी है। हालांकि पाटन में कर्फ्यू हटा लिया गया है।
 
बीती रात अहमदाबाद में सेना के पांच कॉलम तैनात किए गए। प्रत्येक कॉलम में 57 जवान हैं। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सूरत, मेहसाणा और राजकोट में सेना के दो दो कॉलम तैनात किए गए हैं।
 
अहमदाबाद के पांच इलाकों में बुधवार को सेना ने फ्लैग मार्च किया था। प्रदर्शनकारियों ने कम से कम आठ जगहों पर रेलवे पटरियों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
 
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 12 ट्रेनें रद्द की गई हैं और 19 को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। (भाषा)