• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. tata statement on Cyrus Mistry issue
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (10:37 IST)

टाटा ने जारी किया विज्ञापन, मिस्त्री पर लगाए नए आरोप

टाटा ने जारी किया विज्ञापन, मिस्त्री पर लगाए नए आरोप - tata statement on Cyrus Mistry issue
टाटा समूह की प्रमुख धारक कंपनी टाटा संस ने शुक्रवार को अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया है, इसमें साइरस मिस्त्री को हटाने और नए चैयरमैन की नियुक्ति के संबंध में प्रकाश डाला गया है। 
 
इससे पहले टाटा संस ने गुरुवार को भी पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री पर हमला बोलते हुए उन पर समूह का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे समूह की प्रमुख कारोबारी कंपनियों पर अपना नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे थे।
 
टाटा संस ने नौ पन्नों के एक बयान में मिस्त्री के उस पत्र का बिंदुवार खंडन किया है जो कि उन्होंने 24 अक्टूबर को कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों को भेजा था।
 
टाटा संस ने आरोप लगाया है कि मिस्त्री स्वतंत्र निदेशकों का इस्तेमाल करते हुए इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) का नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि ताज ब्रांड के होटलों का परिचालन करती है।
 
मिस्त्री को पिछले महीने टाटा संस के चेयरमैन पद से अप्रत्याशित रूप से हटा दिया गया था तब से मिस्त्री और रतन टाटा के नेतृत्व वाले 100 अरब डालर से अधिक के समूह के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। मिस्त्री अब भी समूह की कई बड़ी कंपनियों के चेयरमैन पद पर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें
बैंकों में लंबी कतारें, अफरा-तफरी, कई एटीएम अभी भी खाली