• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. taslima nasreen says pakistan gives thanks to india on airstrikes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (18:39 IST)

Surgical Strike 2 : तस्लीमा नसरीन बोलीं- भारत का शुक्रिया अदा करे पाकिस्तान

Surgical Strike 2 : तस्लीमा नसरीन बोलीं- भारत का शुक्रिया अदा करे पाकिस्तान - taslima nasreen says pakistan gives thanks to india on airstrikes
नई दिल्ली। बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि पाकिस्तान को बालाकोट में आंतकवादी शिविर नष्ट करने के लिए भारत का शुक्रिया अदा करना चाहिए।
 
धार्मिक कट्टरता के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करने वाली सुश्री नसरीन ने मंगलवार को ट्वीट किया कि पाकिस्तान कहता है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब उसे बालाकोट में आतंकवादी शिविर ध्वस्त करने के लिए भारत का शुक्रिया अदा करना चाहिए। आतंकवादी किसी भी देश के लिए अच्छे नहीं है। नसरीन बांग्लादेश से निर्वासित हैं और लंबे समय से भारत तथा यूरोपीय देशों में रह रही हैं।
 
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवदी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों पर भारी बमबारी की जिसमें आतंकवादी शिविर पूरी तरह से नष्ट हो गया और बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Airstrike:चंद सेकंड्‍स में दुश्मनों के ठिकाने कर देता है तबाह, जानिए कितना घातक है मिराज 2000