NSA डोभाल के आवास में घुसने की कोशिश करते हुए संदिग्ध गिरफ्तार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के राजधानी दिल्ली स्थित आवास में घुसते हुए एक संदिग्ध को बुधवार को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक डोभाल के आवास में घुसने का प्रयास करते समय सुरक्षाकर्मियों ने इस संदिग्ध व्यक्ति को रोका फिर उसे हिरासत में ले लिया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह किराए की कार चला रहा था।