• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 14 जून 2016 (12:24 IST)

खराब फ्रिज पर युवक ने मांगी मदद, सुषमा के जवाब ने जीता दिल...

खराब फ्रिज पर युवक ने मांगी मदद, सुषमा के जवाब ने जीता दिल... - Sushma Swaraj
नई दिल्ली। पीएम मोदी के साथ ही उनके कई मंत्री भी सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखाई देते हैं। वे मदद मांगने पर तुरंत लोगों की समस्याओं का समाधान भी करते हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से अक्सर लोगों को मदद मांगते देखा जा सकता है और वह भी लोगों की मदद करती हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक ऐसी शिकायत मिली कि वे अचरज में पड़ गई। हालांकि उनके जवाब ने एक बार फिर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। 
 
दरअसल हुआ यूं कि वेंकेट नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया कि उन्हें एक कंपनी ने खराब फ्रिज बेच दिया है। कंपनी इसे बदलने के लिए तैयार नहीं है बल्कि इसकी मरम्मत पर जोर दे रही है।
 
इस पर सुषमा स्वराज ने जवाब दिया कि भाई मैं रेफ्रिजरेटर से जुड़े मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती। मैं संकटग्रस्त लोगों की मदद करने में व्यस्त हूं। लोगों ने सुषमा की इस जवाब की जमकर सराहना की।