मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court suggests that centers should create portals to help medical students who have returned from Ukraine
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (19:13 IST)

यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों की मदद के लिए केंद्र सरकार पोर्टल बनाए : सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि रूस के साथ युद्ध के कारण यूक्रेन से वापस आए मेडिकल छात्रों की मदद के लिए केंद्र एक वेब पोर्टल बनाए, जिसमें ऐसे विदेशी विश्वविद्यालयों का विवरण हो, जहां प्रभावित छात्र सरकार के शैक्षणिक गतिशीलता कार्यक्रम के अनुसार अपना पाठ्यक्रम पूरा कर सकें।

न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि एक पारदर्शी प्रणाली होनी चाहिए तथा वेब पोर्टल में वैकल्पिक विदेशी विश्वविद्यालयों में उपलब्ध सीटों की संख्या और फीस का पूरा विवरण स्पष्ट होना चाहिए, जहां से छात्र अपना पाठ्यक्रम पूरा कर सकते हैं।

सुनवाई की शुरुआत में केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह कोई प्रतिकूल रुख नहीं अपना रहे हैं और उन्होंने पीठ के सुझावों पर सरकार से निर्देश लेने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया। पीठ ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख निर्धारित की।

उच्चतम न्यायालय उन छात्रों द्वारा दायर विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है, जो विदेशी मेडिकल कॉलेज या विश्वविद्यालयों में पहले से चौथे वर्ष के मेडिकल छात्र हैं। ऐसे छात्र भारत में मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं।

यूक्रेन से लौटे भारतीय मेडिकल छात्रों की उम्मीदों को गुरुवार को उस वक्त झटका लगा, जब केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया कि कानून के प्रावधानों के अभाव में उन विद्यार्थियों को भारतीय चिकित्सा महाविद्यालयों में समायोजित नहीं किया जा सकता है।

केंद्र सरकार ने एक हलफनामे में कहा कि अब तक, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) की ओर से किसी भी भारतीय चिकित्सा संस्थान/विश्वविद्यालय में एक भी विदेशी मेडिकल छात्र को स्थानांतरित करने या समायोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है।

केंद्र ने हालांकि कहा कि यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी न कर पाने वाले विद्यार्थियों को सहायता और सहयोग के लिए एनएमसी ने विदेश मंत्रालय के परामर्श से छह सितंबर को एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिसमें संकेत दिया गया है कि आयोग यूक्रेन की मूल संस्था की अनुमति से अन्य देशों में अपने शेष पाठ्यक्रमों को पूरा करने वाले विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र को स्वीकार करेगा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
2023 में SCO समिट की मेजबानी करेगा भारत