सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court ने बिहार चुनाव स्थगित करने के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई से किया इंकार
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (15:08 IST)

Supreme Court ने बिहार चुनाव स्थगित करने के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई से किया इंकार

Supreme Court | Supreme Court ने बिहार चुनाव स्थगित करने के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई से किया इंकार
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बिहार में विधानसभा चुनाव टालने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से शुक्रवार को इंकार करते हुए कहा कि चुनाव टालने के लिए कोविड-19 आधार नहीं हो सकता है।याचिका में राज्य के कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त होने तक चुनाव स्थगित किए जाने का अनुरोध किया गया था।
न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग प्रत्येक चीज पर विचार करेगा। पीठ ने कहा कि यह समय से पूर्व दायर की गई याचिका है, क्योंकि विधानसभा चुनावों के लिए अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
 
याचिकाकर्ता अविनाश ठाकुर ने शीर्ष अदालत से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते चुनाव टालने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। इसमें कहा गया था कि लोक प्रतिनिधित्व कानून में असाधारण स्थितियों में चुनाव टाले जाने का प्रावधान है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओडिशा में Covid 19 के मामले बढ़कर 94668 हुए, मृतकों की संख्‍या हुई 456