Supreme Court not to pass Jallikattu verdict for a week
Written By
Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (12:02 IST)
जल्लीकट्टू पर एक सप्ताह तक फैसला नहीं सुनाएगा उच्चतम न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने जल्लीकट्टू के मुद्दे पर एक सप्ताह तक फैसला नहीं सुनाने का केंद्र का आग्रह शुक्रवार को मान लिया। केंद्र ने न्यायालय को बताया कि मुद्दे के समाधान को लेकर वह तमिलनाडु के साथ बातचीत कर रहा है।
अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति आर भानुमति की पीठ को बताया कि जल्लीकट्टू से तमिलनाडु के लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं और केंद्र तथा राज्य सरकार इस मुद्दे का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
रोहतगी ने पीठ से कहा, 'केंद्र और राज्य समाधान निकालने के लिए बातचीत कर रहे हैं और हमारा अनुरोध है कि न्यायालय कम से कम एक सप्ताह तक इस पर अपना फैसला ना सुनाए।' उनके इस आग्रह पर पीठ ने कहा ठीक है। (भाषा)