शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Strong winds last night in Delhi, rain brought relief from heat
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जुलाई 2020 (15:51 IST)

Weather update : दिल्ली में रातभर चली तेज हवाएं, बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

Weather
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रात को चली तेज हवाओं और बारिश से पारा कई डिग्री लुढ़क गया और रविवार सुबह मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे तक 33.6 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की, पालम वेधशाला में 48.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं लोधी रोड, आयानगर और रिज स्थित मौसम केंद्रों पर क्रमश: 38.2 मिमी, 35.2 मिमी और 46.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 मिमी से कम बरसात को मामूली, 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच बारिश को मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक को भारी बारिश माना जाता है। दिल्ली में आर्द्रता का स्तर भी 100 फीसदी पर पहुंच गया।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन से चार दिन तक और बारिश का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बुधवार तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक गिर सकता है। दिल्ली में 25 जून को मानसून आ गया था। इस बार राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य बारिश का अनुमान है। (भाषा)