बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Strange logic of UP government
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (14:23 IST)

UP सरकार का अजीबोगरीब तर्क, कहा- प्रदूषण के लिए PAK दोषी

yogi adityanath
नई दिल्ली। वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई जारी है। आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को उत्तरप्रदेश सरकार ने बताया कि उद्योगों के बंद होने से राज्य में गन्ना और दूध उद्योग प्रभावित हो सकते हैं। सरकार ने कहा कि हवा के दबाव को देखें तो यूपी नीचे है और यहां हवा ज्यादातर पाकिस्तान से आ रही है।

 
यूपी सरकार की इस दलील पर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने चुटकी लेते हुए कहा तो आप पाकिस्तान में उद्योगों पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, वहीं प्रदूषण मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 5 सदस्यों की इंफोर्समेंट टास्क फोर्स गठित की गई है।
 
वहीं दिल्ली में जारी वायु प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने देखा है कि मीडिया के कुछ वर्ग यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि हम खलनायक हैं। हम स्कूलों को बंद करना चाहते हैं। आपने (दिल्ली सरकार) कहा था कि हम स्कूल बंद कर रहे हैं और वर्क फ्रॉम होम शुरू कर रहे हैं, लेकिन आज का अखबार देखें।
ये भी पढ़ें
जगदीश ठाकोर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष