राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर में भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, PM मोदी ने जताया शोक
सीकर। राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर में सोमवार की सुबह भगदड़ मच गई। इस भगदड़ मंदिर में दर्शन करने आई 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि भीड़ के दबाव के कारण वहां भगदड़ मची थी। घटना की सूचना से वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस प्रशासन ने बाद में व्यवस्था को कंट्रोल में लिया।
फिलहाल मृतकों में से केवल एक महिला की पहचान हुई। पुलिस प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। बाकी घायलों को भी अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में देशभर से श्रद्धालु आते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, बोले- लोगों की मौत से दुखी हूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया।
मोदी ने ट्वीट किया, राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जो लोग घायल हुए हैं, उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।
दरअसल, सोमवार को ग्यारस के अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। ग्यारस की तिथि को हिंदू कैलेंडर के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है।