शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Spicejet will run 2 seaplanes daily from Saturday in Ahmedabad
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (18:09 IST)

अहमदाबाद में शनिवार से Spicejet चलाएगी रोजाना 2 सीप्लेन

अहमदाबाद में शनिवार से Spicejet चलाएगी रोजाना 2 सीप्लेन - Spicejet will run 2 seaplanes daily from Saturday in Ahmedabad
नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने बुधवार को कहा कि वह गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट और केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच शनिवार से रोजाना 2 सीप्लेन उड़ानों का संचालन करेगी। एयरलाइन ने बताया, उड़ान योजना के तहत एक तरफ का किराया 1500 रुपए से शुरू होगा और टिकट 30 अक्टूबर 2020 के बाद से स्पाइस शटल की वेबसाइट से लिया जा सकेगा।

सीप्लेन विमानों का संचालन स्पाइस जेट की सहयोगी कंपनी स्पाइस शटल करेगी। हर उड़ान की समय अवधि करीब 30 मिनट होगी। उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डा संचालकों द्वारा तय एयरलाइनों को वित्तीय मदद दी जाती है, ताकि जिन हवाई अड्डों से संचालन नहीं होता वहां से उड़ानों को प्रोत्साहित किया जा सके।

उड़ान के तहत विमानों में करीब आधी सीटें सब्सिडी किराए पर पेशकश की जाती हैं। स्पाइसजेट ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अहमदाबाद-केवडिया विमान का संचालन शनिवार को शुरू होगा।(भाषा)