• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. SpiceJet
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (19:05 IST)

स्पाइस जेट के सफर में अब ले सकेंगे क्रिकेट और शॉपिंग का मजा

स्पाइस जेट के सफर में अब ले सकेंगे क्रिकेट और शॉपिंग का मजा - SpiceJet
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने अपने विमानों में मनोरंजन के नए साधनों और ई-कॉमर्स के लिए लुफ्थांसा सिस्टम्स के साथ करार किया है।
 
एयरलाइंस ने बताया कि वह जल्द ही अपने पूरे बेड़े में लुफ्थांसा सिस्टम्स के ब्रॉड कनेक्ट पोर्टेबल लगाएगी। इससे स्पाइस जेट के यात्री सफर के दौरान ही ऑनलाइन शॉपिंग, वीडियो, क्रिकेट तथा चुनिंदा प्लेटफॉर्मों का उपयोग कर सकेंगे।
 
इसके लिए उसने हैमबर्ग में एयरक्राफ्ट इंटीरियर्स एक्सपो के दौरान लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किया है। स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजयसिंह ने कहा कि किफायती भारतीय एयरलाइंसों में स्पाइसजेट पहली है जो इस तरह के विशिष्ट मनोरंजन एवं शॉपिंग के विकल्प उपलब्ध करा रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आडवाणी को महंगी पड़ी 'कमंडल राजनीति'