मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. solar eclipse 2020 surya grahan india photos
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जून 2020 (20:32 IST)

SolarEclipse2020 : कोरोना काल में इस तरह लगा सूर्य पर 'ग्रहण', देखें अद्‍भुत नजारा (Photos)

SolarEclipse2020 : कोरोना काल में इस तरह लगा सूर्य पर 'ग्रहण', देखें अद्‍भुत नजारा (Photos) - solar eclipse 2020 surya grahan india photos
कोरोना काल में सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण हुआ। वर्ष 2020 की सबसे बड़ी खगोलीय घटना घटी। यह सूर्यग्रहण भारत में विभिन्न स्थानों पर भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार में दिखाई दिया। हालांकि कई राज्यों बादल छाए रहने से लोग अद्‍भुत नजारा नहीं देख सके। देखिए आसमान में किस तरह हुआ सूर्यग्रहण
राजधानी दिल्ली से भी ग्रहण की तस्वीर सामने आई। दिल्ली में बादलों के कारण ग्रहण पूरी तरह से दिखाई नहीं दिया।
देश के कई राज्यों में रिंग ऑफ फायर भी नजर आया। सबसे पहले हरियाणा के सिरसा और राजस्थान के सूरतगढ़ में यह खूबसूरत नजारा दिखाई दिया।  नंगी आंखों से सूर्यग्रहण देखने से नुकसान हो सकता है, इसलिए लोगों ने सुरक्षित यंत्रों के साथ सूर्यग्रहण को निहारा। सूर्यग्रहण निहारने के दौरान भी लोगों सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा। भारत में सूर्यग्रहण सुबह 10 के बाद ही दिखाई देना शुरू हुआ। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सूर्य 98.6 प्रतिशत तक ढंक लिया है, जिससे यह कई स्थानों पर कंगन जैसी आकृति का दिखाई दे रहा था।
सबसे पहले मुंबई और पुणे में 10.01 बजे से दिखना शुरू हुआ। गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में 10.03 बजे से दिखना शुरू हुआ। अन्य देशों में यह ग्रहण पूरी तरह 3.04 बजे खत्म होगा।