• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shobha De tweet on Indian Olympic
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (14:30 IST)

शोभा डे ने भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक, बवाल

शोभा डे ने भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक, बवाल - Shobha De tweet on Indian Olympic
नई दिल्ली। अभिनव बिंद्रा की हार से नाराज लेखिका शोभा डे ने ट्विटर पर भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का अपमान कर दिया। इस ट्वीट पर बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर नाराजगी देखनी पड़ी
 
शोभा डे ने सामवार को ट्वीट किया- गोल ऑफ टीम इंडिया ऐट द ओलंपिक्सः रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। धन और अवसर की ये कैसी बर्बादी है? अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर शोभा निशाने पर आ गईं।
 
शूटर अभिनव बिंद्रा ने इस ट्वटि को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि आपको अपने एथलीट्स पर गर्व होना चाहिए। अभिनेत्री गुल पनाग ने बिंद्रा को जवाबी ट्वीट कर लिखा, 'और इसलिए भी क्योंकि यहां न तो कोई इंस्टिट्यूशनल सपोर्ट है और न ही स्पोर्टिंग कल्चर है।'
 
मिल्खा सिंह ने शोभा के बयान को गलत बताते हुए कहा कि एथलीट पहले से प्रेशर में है। जब वो अच्छा करते हैं तो देश गौरवान्वित महसूस करता है।
 
ये भी पढ़ें
चंद्रशेखर आजाद के गांव में पीएम मोदी...