रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shiv Sainik Jammu and Kashmir Amarnath Yatra
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (17:40 IST)

शिवसैनिक कश्मीर पहुंचे, 100 गिरफ्तार

शिवसैनिक कश्मीर पहुंचे, 100 गिरफ्तार - Shiv Sainik Jammu and Kashmir Amarnath Yatra
श्रीनगर। अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कश्मीर घाटी में जाकर आतंकियों से लोहा लेने की चाह लेकर राज्य के प्रवेश द्वारा पहुंचे पंजाब के शिवसैनिकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
 
शिवसेना (ठाकरे) के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष योगराज शर्मा के नेतृत्व में लखनपुर पहुंचे करीब 100 शिवसैनिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। शिवसैनिक राज्य सरकार और पाकिस्तान के खिलाफ नरेबाजी कर रहे थे।
 
हालांकि इन शिवसैनिकों ने अपनी गिरफ्तारी से पहले माधोपुर व लखनपुर के बीच बने दोनों पुलों को बंद कर जाम कर दिया और बाद में लखनुपर में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान इन्हें हिरासत में लिया गया।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में आज भी जिंदा है 'कश्मीरियत'