बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shirdi Saibaba, Shirdi Sai Temple, Christmas
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (00:00 IST)

क्रिसमस की छुट्टियों में शिर्डी में 5.30 करोड़ रुपए का चढ़ावा

Shirdi Saibaba
शिर्डी। शिर्डी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ रूबल अग्रवाल ने बताया कि 22 से 25 दिसंबर तक क्रिसमस की चार दिन की छुट्टियों में प्रसिद्ध शिर्डी मंदिर में 5.30 करोड़ रुपए का चंदा आया है जिसमें सोने के आभूषण भी हैं। पिछले साल इसी अवधि में मंदिर में 4.30 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया था।


सीईओ के अनुसार श्रद्धालुओं ने इस साल कई तरीकों से दान दिया। अग्रवाल ने कहा कि दानपेटिका में 3.10 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया, वहीं 1.08 करोड़ रुपए का दान काउंटरों पर दिया गया। श्रद्धालुओं ने 38 लाख रुपए का दान डेबिट कार्डों से और 10 लाख रुपए ऑनलाइन दिए गए। 25 लाख रुपए की राशि चैक, डीडी या धनादेश के माध्यम से दी गई।

चंदे में 12.42 लाख रुपए का विदेशी चंदा भी है जो अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, सऊदी अरब और कनाडा से आया। अग्रवाल के मुताबिक दर्शनार्थियों ने 781 ग्राम के सोने के आभूषण और 7.6 किलोग्राम चांदी की वस्तुएं दान में दीं जिनका मूल्य 25 लाख रुपए है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्वामी बोले, पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा करे भारत