• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shatrughan Sinha says, Modi is action hero
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 9 सितम्बर 2015 (09:54 IST)

शत्रुघ्न सिन्हा बोले, एक्शन हीरो हैं नरेंद्र मोदी

शत्रुघ्न सिन्हा बोले, एक्शन हीरो हैं नरेंद्र मोदी - Shatrughan Sinha says, Modi is action hero
नई दिल्ली। पार्टी से नाराज चल रहे भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पार्टी में कभी ‘लक्ष्मण रेखा’ पार नहीं की। इस साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें तेज और ऊर्जावान व्यक्ति एवं एक्शन हीरो बताया।

उन्होंने मंगलवार रात एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि लोगों को नरेंद्र मोदी से बहुत उम्मीदें हैं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उनके इरादे भी बहुत अच्छे हैं। वह ऊर्जावान, प्रगतिशील और विकासोन्मुखी हैं।

उन्होंने मैं किसी से नाराज नहीं हूं। मैं शांतचित्त हूं। कभी-कभी मैं लोगों को उनके बचकानेपन को लेकर आईना दिखाने का प्रयास करता हूं। उसके सिवा आप कभी नहीं कह सकते कि मैने पार्टी लाईन पार की है, मैंने लक्ष्मण रेखा कभी पार नहीं की।

उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में इतना परिपक्व और वरिष्ठ हूं कि मैं समझता हूं कि मुझे पार्टी लाईन पार करनी चाहिए या नहीं। और यदि मैंने पार्टी लाईन पार की तो कब की। अबतक ऐसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं हुई।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को एनजेपी और राजग के लिए अग्नि परीक्षा करार देते हुए सिन्हा ने कहा कि इस सुझाव में उन्हें कुछ गलत नजर नहीं आता कि योग्य, काबिल, स्वीकार्य, सम्मानित और धर्मनिरपेक्ष रामविलास पासवान राजग की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हों। फिलहाल पासवान केंद्र में मंत्री हैं।

मोदी के डीएनए वाले बयान पर सिन्हा ने कहा कि इससे बचा जाना चाहिए था लेकिन ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया बल्कि कभी-कभी जुबान फिसल जाती है। उनका इरादा ऐसी टिप्पणी करने का नहीं था। (भाषा)