गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sensational allegation of Tejashwi Yadav, ED had taken off the jewelery of sisters
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 मार्च 2023 (19:23 IST)

तेजस्वी यादव का सनसनीखेज आरोप, ED ने उतरवा लिए थे बहनों के आभूषण

Tejswi Yadav
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह उनके दिल्ली स्थित आवास पर 'आधे घंटे में' छापेमारी खत्म कर दी थी, लेकिन वे 'ऊपर से आदेश मिलने' की प्रतीक्षा करते हुए घर में ही रुके रहे।
 
यादव ने राज्य की विधानसभा के बाहर कहा अपराध से अर्जित 600 करोड़ रुपए के बारे में पता चलने के ईडी के दावे को भी खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी विवाहित बहनों और उनके ससुराल वालों के 'इस्तेमाल किए हुए' आभूषणों की तस्वीरें लेकर उन्हें बरामदगी के तौर पर दिखाया गया।
 
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता चुटकी लेते हुए कहा कि चाहे गृहमंत्री अमित शाह हों या कोई और इन एजेंसियों की एक ही पटकथा बार-बार दोहराने वाले निर्देशक को अब बदल दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम भाजपा-संघ के फर्जी ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ वाले नहीं, बल्कि वास्तविक जन विज्ञान वाले समाजवादी लोग हैं। हम वास्तविक राजनीति करने वाले हैं और इसके लिए हमारे पास दृढ़ विश्वास व जनता का समर्थन है। लेकिन वे डरे हुए हैं, और राजनीतिक लड़ाई से दूर भागने की कोशिश कर रहे हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
अतीक के भाई अशरफ से अवैध मुलाकात, 6 जेल कर्मियों पर गिरी गाज