मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. salwar kameez harayana woman wrestler known down
Written By

#webviral सलवार कमीज में पहलवान को किया धड़ाम

salwar kameez
पंजाब की महिलाओं की ताकत को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। इसका जीता जागता सबूत दिया पंजाब की पूर्व पुलिसकर्मी ने जिसने प्रोफेशनल रेस्लर (पहलवान) को हरा दिया। 
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
सलवार कमीज में पहलवान से भिड़ी इस पुलिसकर्मी ने पहलवान का चैलेंज स्वीकारा और उसे हराया भी। यह इंवेट कोंटिनेंटल रेस्लिंग इंटरटैंमेंट ने करवाया था। यह एक ट्रेनिंग स्कूल है जिसे द ग्रेट खली ने शुरू किया था।  
 
पहलवान बुल बुल ने पहला हमला किया और महिला एक कॉर्नर में जा गिरी परंतु वह फिर उठी और पहलवान को गिरा दिया। आखिर में इस पहलवान को बचाने के लिए चार आदमियों को आना पड़ा। 
ये भी पढ़ें
‘ओम’ के उच्चारण से किसी का धर्म नहीं बदल जाएगा: बाबा रामदेव