शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Salman Khan, Bollywood, russia
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (18:07 IST)

सलमान खान को गेट पर सीआईएसएफ ऑफिसर ने रोका, तो लोगों ने ऐसे दी प्रतिक्र‍िया

Salman Khan
नई दिल्ली, सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो गए हैं। एक्टर को इस दौरान एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सलमान ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम और रेड शूज में बेहद डैशिंग लग रहे थे।

सलमान खान का अब एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता कि जैसे ही सलमान जैसे ही अंदर जाने के लिए बढ़े वहां मौजूद सीआईएसएफ ऑफिसर ने उन्हें सिक्योरिटी चेक के लिए रोक लिया। चेकिंग के बाद सलमान खान की एंट्री हुई। जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, लोग सीआईएसएफ ऑफिसर की खूब तारीफ कर रहे हैं।

सलमान खान को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बेहद शांत दिख रहे हैं और धीरे-धीरे टीम के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान फोटोग्राफर्स उनसे पोज देने के लिए गुहार लगा रहे हैं। सलमान ने किसी को निराश नहीं किया। सलमान खान के इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं और एक्टर के साथ सीआईएसएफ ऑफिसर की भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया, "सीआईएसएफ जवान ने जिस तरह सलमान को रोका ये देखकर अच्छा लगा" दूसरे ने लिखा: सीआईएसएफ जवान भी किसी स्टार की तरह दिखाई देता है"
ये भी पढ़ें
राणे ने साधा उद्धव पर निशाना, कहा- मजबूर होकर वे सोनिया की बुलाई बैठक में हिस्सा ले रहे