गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान संकट जल्द सुलझने के आसार, सचिन पायलट ने की राहुल गांधी से मुलाकात
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अगस्त 2020 (15:32 IST)

राजस्थान संकट जल्द सुलझने के आसार, सचिन पायलट ने की राहुल गांधी से मुलाकात

Sachin Pilot | राजस्थान संकट जल्द सुलझने के आसार, सचिन पायलट ने की राहुल गांधी से मुलाकात
नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच 2 घंटे तक बातचीत हुई। खबरों के अनुसार इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बीच मुलाकात जारी है।
खबरों के अनुसार पायलट खेमे के कुछ विधायक भी पार्टी के संपर्क में हैं। खबरें हैं कि राजस्थान सरकार पर संकट के बादल छंट सकते हैं। 14 अगस्त से ही राजस्थान में विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, उससे पहले सचिन पायलट गुट ने सत्र में शामिल होने के संकेत दे दिए थे। खबरों के अनुसार सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में सकारात्मक बातचीत हुई है।
 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सचिन पायलट के साथ करीब 22 विधायक थे। गहलोत ने उन पर सरकार गिराने का आरोप लगाया था। इससे सचिन पायलट खासे नाराज हुए थे और उनकी बगावत के बाद ही कांग्रेस ने सचिन से उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का पद छीन लिया था। मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से आरोप लगाया गया था कि सचिन पायलट भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराने की कोशिशों में जुटे थे तथा फोन टैपिंग जैसे कई सबूत होने का दावा किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मस्‍जि‍द में ‘कमर’ हिला रही थी सबा क़मर, मिली कत्‍ल की धमकी