मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ryan International Group, Delhi Transport Department
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (23:50 IST)

'रेयान' स्कूल की 10 बसें परिवहन विभाग ने कीं जब्‍त

Ryan International Group
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अनियमित स्कूली वाहनों के खिलाफ अपने अभियान के तहत 250 स्कूल बसों को जब्त किया है। इनमें से 10 बसें रेयान इंटरनेशनल ग्रुप की हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
शाहदरा में एक स्कूल में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे की हत्या के बाद नियम और मानकों का उल्लंघन कर चल रही निजी स्कूल बसों के खिलाफ यह अभियान शुरू किया गया है।
 
सात साल के बच्चे की हत्या के मामले में स्कूल बस के एक परिचालक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग की कई टीमों ने नियमों के उल्लंघन पर 250 निजी स्कूल बसों को जब्त किया है।
 
अधिकारी ने कहा, जब्त की गई बसों में रेयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की 10 बसें भी शामिल हैं। इस बारे में रेयान इंटरनेशनल ग्रुप की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन किसी से बात नहीं हो पाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैंक कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन