गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. Russia-Ukraine war will be a topic of discussion at the G20 summit
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (19:33 IST)

g20 summit: जी20 शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध चर्चा के शीर्ष विषयों में से एक होगा

g20 summit: जी20 शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध चर्चा के शीर्ष विषयों में से एक होगा - Russia-Ukraine war will be a topic of discussion at the G20 summit
g20 summit: अगले महीने भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (g20 summit) में रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच चल रहा युद्ध चर्चा के शीर्ष विषयों में से एक होगा। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) सहित जी-20 देशों के नेता सितंबर में शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं।
 
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को कहा कि दुनियाभर के सहयोगियों और साझेदारों के साथ बातचीत में हम यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर चर्चा करते रहते हैं। यह उन शीर्ष विषयों में से एक है जिस पर हम हमेशा बातचीत करते हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि जी20 में भी यह शीर्ष विषयों में से एक होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta