शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS Officer, controversial statements
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (23:58 IST)

विवादित बयान पर आरएसएस पदाधिकारी कुंदन बर्खास्‍त

विवादित बयान पर आरएसएस पदाधिकारी कुंदन बर्खास्‍त - RSS Officer, controversial statements
नई दिल्ली। आरएसएस ने शुक्रवार को अपने पदाधिकारी कुंदन चंद्रावत को बर्खास्त कर दिया जिसने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की थी।
आरएसएस के मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख प्रकाश शास्त्री ने उन्हें संघ के सभी पदों से हटाने के लिए आदेश जारी किया। इससे एक दिन पहले चंद्रावत ने उज्जैन में यह बयान दिया था।
 
शास्त्री ने चंद्रावत को हटाने की घोषणा करते हुए एक पत्र में कहा, चंद्रावत के विवादास्पद बयान ने संघ के बारे में गलत धारणा पैदा की है। उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया है। संघ के सह प्रचार प्रमुख जे नंद कुमार ने कहा, कुंदन चंद्रावत ने उज्जैन में एक बैठक में विवादास्पद बयान दिया। इसलिए उन्हें आरएसएस की सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है।
 
चंद्रावत उज्जैन में आरएसएस के सह प्रचार प्रमुख हैं। चंद्रावत ने केरल में माकपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने का बदला लेने के लिए इनाम की घोषणा की थी।
 
वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर चंद्रावत यह कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का हाथ है और वह विजयन का सिर काटकर उनके पास लाने वाले को एक करोड़ रुपए देंगे।
 
उन्होंने यह भी दावा किया था कि आरएसएस से जुड़े 300 निर्दोष लोगों की हत्या की गई लेकिन केरल के मुख्यमंत्री ने आंखें मूंद लीं। उनके बयान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। माकपा, कांग्रेस और यहां तक कि आरएसएस ने भी कल उनके बयान की निंदा की थी। चंद्रावत ने कल देर रात अपना बयान वापस ले लिया और खेद प्रकट किया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बांग्‍लादेश में शीर्ष आतंकवादी प्रमुख गिरफ्तार