• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Reserve Bank of India, 200 rupees note
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (22:40 IST)

नोट के लिए फिर लगीं कतारें...

नोट के लिए फिर लगीं कतारें... - Reserve Bank of India, 200 rupees note
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने छोटे नोटों की किल्लत को देखते हुए 200 रुपए का शुक्रवार को नया नोट जारी किया। नए नोटों के शौकीन इसे पहले हासिल करने के लिए नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित केंद्रीय कार्यालय पर सुबह से लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
 
सरकार ने बुधवार को 200 रुपए का नोट प्रचलन में लाने के लिए नोटिस जारी किया था। इससे पहले मीडिया में इस नोट के लिए काफी दिनों से चर्चा थी। रिजर्व बैंक ने 18 अगस्त को 50 रुपए का नया नोट भी जारी किया है। केंद्रीय बैंक ने 200 रुपए के नोट के प्रचलन के पीछे तर्क दिया है कि लोगों की सुविधा के लिए इसे जारी किया जा रहा है जिससे बड़े नोटों को तुड़वाने में आसानी हो सके।
 
गौरतलब है कि पिछले साल आठ नवंबर को पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद कर दिए गए थे। इसके बाद पांच सौ रुपए का नोट प्रचलन में आया, किंतु एक हजार का नोट पूरी तरह बंद किया गया। दो हजार रुपए का नोट पहली बार प्रचलन में लाया गया था किंतु लोगों को इसका छुट्टा कराने में काफी दिक्कतें हो रही थी। 
 
दो सौ रुपए का नोट आ जाने के बाद प्रचलन में अब एक, दो, पांच, दस, बीस, पचास, सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट बाजार में उपलब्ध हैं। इसके अलावा एक रुपए, दो रुपए, पांच रुपए और दस रुपए के सिक्के भी प्रचलन में है। दो सौ रूपये का नोट चमक के साथ पीलापन लिए है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जानिए डेरा सच्चा सौदा की पूरी कहानी...