मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 200 rupees note, viral truth
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (17:57 IST)

क्या 200 के नोट पर छपेगा विराट कोहली का फोटो!

क्या 200 के नोट पर छपेगा विराट कोहली का फोटो! - 200 rupees note, viral truth
सोशल मीडिया में इन दिनों 200 रुपए का नोट वायरल हो रहा है। इसे यह बताकर शेयर किया जा रहा है कि यह नोट जल्द बाजार में दिखाई देगा।  बताया जा रहा है कि यह वही नोट है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक जारी करने वाला है। नोटबंदी के बाद 500 और 2000 के नए नोट आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक 200 रुपए का नोट जारी कर सकता है। और इन्ही खबरों को लेकर इस नोट के फोटो को वायरल किया जा रहा है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वायरल हो रहा फोटो असली नोट का है। सोशल मीडिया में विराट कोहली के फोटो लगे 200 रुपए के नोट भी वायरल हो रहे हैं। लोग इन्हें लेकर भी खूब मजाक बना रहे हैं। 
सूत्रों के मुताबिक आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 200 रुपए का नोट छापने को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, 200 का नया नोट छापने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही आरबीआई का प्रस्ताव पास कर सकती है।इन नोटों की प्रिंटिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी।
 
खबरों के मुताबिक इन नोटों के सिक्योरिटी फीचर्स बेहद मजबूत होंगे और इनकी हूबहू नकल कर पाना मुश्किल होगा। खबरें आ रही हैं कि जून के बाद ही 200 रुपए के नोट की छपाई शुरू हो रही है। पिछले महीने मार्च में ही इस आशय की बैठक हो चुकी है और इसका प्रस्ताव पास हो चुका है। हालांकि रिजर्व बैंक से अभी तक इस बारे में आधिकारि़क पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि बताया जा रहा है कि अभी नई करेंसी छापने के लिए मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।  (चित्र : सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें
अमोनकर का निधन शास्त्रीय संगीत को बड़ी क्षति : लता मंगेशकर