सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Relief for domestic air passengers as airport charges slashed
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 20 जून 2017 (08:35 IST)

कम होगा हवाई अड्डा शुल्क, घरेलू विमान यात्रियों को राहत...

कम होगा हवाई अड्डा शुल्क, घरेलू विमान यात्रियों को राहत... - Relief for domestic air passengers as airport charges slashed
मुंबई। नागर विमानन महानिदेशालय के इस फैसले से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिल सकती है। घरेलू विमान यात्रियों को अब अगले महीने से हवाई अड्डे पर कम भुगतान करना होगा।
 
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कुछ हवाई अड्डा शुल्कों को पिछले साल दिसंबर के स्तर पर लाने का फैसला किया है। शुल्कों में यह कटौती अगले महीने से लागू होगी।
 
डीजीसीए ने पिछले साल 16 दिसंबर से सभी घरेलू हवाई अड्डों पर वायु वहन शुल्क बढ़ा दिए थे। इसके अलावा सभी गैर महानगरीय हवाई अड्डों पर यात्री सेवा शुल्क, प्रयोगकर्ता विकास शुल्क के अलावा लैंडिंग, पार्कगि और हाउसिंग शुल्क में बढ़ोतरी की थी।
 
डीजीसीए की पिछले शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी हवाई अड्डों पर हवाई नौपरिवहन से संबंधित शुल्क और एएआई के गैर प्रमुख हवाई अड्डों पर सभी घरेलू उड़ानों के लिए शुल्क 16 दिसंबर, 2016 से पहले के स्तर पर आ जाएंगे। नई शुल्क दरें एक जुलाई से अगले साल 31 मार्च तक के लिए होंगी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
चीन का नया स्वदेशी उपग्रह कक्षा में प्रवेश करने में नाकाम