• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ravi Shankar Prasad says Modi govt's policies has terrorists on the run in Kashmir
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 22 जुलाई 2017 (07:54 IST)

मोदी सरकार की नीतियों के कारण भागे-भागे फिर रहे हैं आतंकवादी: रविशंकर प्रसाद

Modi government
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके आरोप सरासर गलत और पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना हैं और मोदी सरकार की सख्त नीतियों की वजह से आतंकवादी भागे-भागे फिर रहे हैं ।
 
राहुल को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ज्यादातर समस्याएं कांग्रेस की विरासत हैं और राज्य में जटिलताएं पैदा करने में पार्टी की भूमिका भी सर्वविदित हैं ।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से कश्मीर जल रहा है। इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रसाद ने बताया कि राहुल के आरोप सरासर गलत और पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना हैं। राज्य सरकार के सहयोग से मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कई बेहतरीन कदमों की वजह से आतंकवादी भागे-भागे फिर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने धन के अवैध प्रवाह और आतंकवादियों तथा अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। 
 
प्रसाद ने कहा कि आज पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा हुआ है और अमेरिका ने उसे आतंकवादियों का महफूज ठिकाना करार दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने ईरान को चेताया, भुगतने होंगे गंभीर परिणाम