राष्ट्रपति चुनाव : कोविंद का समर्थन करें सपा, बसपा : श्रीकांत शर्मा
बलिया (उत्तरप्रदेश)। उत्तरप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सपा और बसपा से राजनीतिक विरोध से ऊपर उठकर राजग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार आपसी सहयोग से राम मंदिर मामले के हल के लिए पहल करेगी।
शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश को पहली बार अपना राष्ट्रपति बनाने का स्वर्णिम अवसर मिला है। उत्तरप्रदेश के लोग रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाए जाने से गौरवान्वित हैं। ऐसे में सपा और बसपा को भी व्यक्तिगत राजनीति से ऊपर उठकर राजग के उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए।
राम मंदिर निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण देशहित में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपसी सहयोग के आधार पर राम मंदिर का निर्माण हो, इसके लिए योगी सरकार पहल करेगी।
ऊर्जा के क्षेत्र में योगी सरकार के कदमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी 'उज्ज्वला' योजना की तर्ज पर योगी सरकार हर घर को अंधकार से मुक्ति दिलाएगी तथा सभी को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा जिसमें बीपीएल परिवार को नि:शुल्क दिया जाएगा। (भाषा)