शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi congratulates three jammu and kashmir photo journalists for winning pulitzer prize bjp targets congress
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 मई 2020 (20:44 IST)

राहुल गांधी ने पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो पत्रकारों को दी बधाई, BJP ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो पत्रकारों को दी बधाई, BJP ने साधा निशाना - rahul gandhi congratulates three jammu and kashmir photo journalists for winning pulitzer prize bjp targets congress
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो पत्रकारों को पुलित्जर पुरस्कार जीतने पर बधाई देने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या कांग्रेस कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा मानती है? भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने फोटो पत्रकारों को बधाई संदेश वाले ट्वीट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लाया कि राहुल गांधी ने ऐसे लोगों को बधाई दी जो कश्मीर को विवादित क्षेत्र मानते हैं।
उन्होंने कहा कि क्या सोनिया गांधी जवाब देंगी?  क्या वे और कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी से सहमत हैं। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने आज उन लोगों को बधाई दी जिन्हें कश्मीर को विवादित क्षेत्र मानने पर पुरस्कार मिला। उन्होंने हैशटैग ‘एंटी नेशनल राहुल गांधी’ के साथ अपना संदेश पोस्ट किया।
 
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि जम्मू और कश्मीर से जुड़े जीवन की तस्वीरों के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीतने के लिए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट डार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को बधाई। आपने हम सभी को गौरवान्वित किया हैं।
 
भाजपा प्रवक्ता ने एक पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर द्वारा लिए गए एक चित्र को भी पोस्ट किया और राहुल गांधी से पूछा किया क्या वे इसकी विषय वस्तु से सहमत हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई के धारावी में कोरोना के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 665 पहुंची