सच बात कहने का साहस दिखाने पर राहुल ने दी नितिन गडकरी को बधाई
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आज 'बधाई' दी और कहा कि उन्होंने सच बात कहने का साहस दिखाया है तथा उम्मीद है कि वे अन्य मुद्दों पर भी इसी तरह की बेबाकी से अपनी बात कहते रहेंगे।
गांधी ने ट्वीट किया कि गडकरीजी, बधाई। भारतीय जनता पार्टी में आप एकमात्र नेता हैं जिनमें सच कहने का कुछ साहस है। कृपया राफेल तथा अनिल अम्बानी, किसानों की दुर्दशा और संस्थानों को बर्बाद किए जाने के बारे में भी कुछ कहिए।
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें गडकरी ने कहा है कि जो अपना घर नहीं संभाल सकता, उसके लिए देश को देखना आसान नहीं है।
गडकरी ने भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक कार्यक्रम में शनिवार को कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए, क्योंकि जो लोग अपना घर नहीं देख सकते, वे देश को नहीं संभाल सकते हैं।