गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi attacks Narendra Modi on RECP
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 नवंबर 2019 (19:59 IST)

राहुल गांधी का कटाक्ष, 'मेक इन इंडिया' अब 'बाय फ्रॉम चाइना' हो गया है

Rahul Gandhi । राहुल गांधी का कटाक्ष, 'मेक इन इंडिया' अब 'बाय फ्रॉम चाइना' हो गया है - rahul gandhi attacks Narendra Modi on RECP
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने क्षेत्रीय समग्र आर्थिक समझौते (आरईसीपी) को लेकर सोमवार को मोदी सरकार पर यह कहते हुए कटाक्ष किया कि 'मेक इन इंडिया' अब 'बाय फ्रॉम चाइना' (चीन से खरीदो) हो गया है।
 
राहुल ने आरईसीपी से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि आरईसीपी से भारत में सस्ते सामान की बाढ़ आ जाएगी जिससे लाखों नौकरियां चली जाएंगी और अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान पहुंचेगा।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'मेक इन इंडिया' अब 'बाय फ्रॉम चाइना' बन गया है। हर साल हम प्रति भारतीय के लिए 6,000 रुपए की वस्तुओं का आयात करते हैं। 2014 के बाद से आयात में 100 फीसदी का इजाफा हुआ है। राहुल ने दावा किया कि आरईसीपी से भारत में सस्ते सामान की बाढ़ आ जाएगी जिससे लाखों नौकरियां चली जाएंगी और अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें
श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में एक की मौत, 14 जख्मी, दो की हालत नाजुक