मंगलवार, 25 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi and tejashwi Yadav rides bike in voter adhikar yatra
Last Updated :पूर्णिया , रविवार, 24 अगस्त 2025 (11:21 IST)

पुर्णिया में राहुल गांधी और तेजस्वी ने चलाई बाइक, हेलमेट में दिखे दोनों दिग्गज

rahul tejashwi on bike in voter adhikar yatra
Voter Adhikar Yatra: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के 8वें दिन बिहार के पूर्णिया पहुंचे। यहां दोनों दिग्गज हेलमेट पहनकर बाइक चलाते दिखे। इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ALSO READ: मोदी सरकार के दांव में उलझी कांग्रेस, क्या इन 3 दलों की तरह बनाएगी JPC से दूरी?
 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राहुल और तेजस्वी हेलमेट पहनकर अलग अलग बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के पीछे एक एक शख्स बैठा हुआ है। राहुल और तेजस्वी के पीछे कई कार्यकर्ता बगैर हेलमेट के भी बाइक चलाते दिखे। उनके हाथों में कांग्रेस और राजद के झंडे भी थे।
 
राहुल गांधी ने गौरा पंचायत से एक खुली जीप में यात्रा की शुरुआत की और बेलौरी पहुंचे। इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर खुश्कीबाग से लाइन बाजार, रामबाग और अन्य इलाकों से होते हुए अररिया की ओर रवाना हुए। बाइक पर सवार राहुल और तेजस्वी को देख कांग्रेस और राजद के युवाओं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया। उन्होंने दोनों नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
 
इससे पहले अगस्त 2023 में भी राहुल गांधी लद्दाख में केटीएम की 390 बाइक चलाते हुए दिखाई दिए थे। कहा जाता है कि कांग्रेस नेता को बाइक चलाना पसंद है, लेकिन सुरक्षा कारणों से उनको बाइक चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है। ALSO READ: किरेन रिजिजू का बड़ा खुलासा, पीएम मोदी ने क्यों किया स्पेशल प्रोटेक्शन लेने से इनकार?
 
गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा पिछले रविवार को शुरू हुई थी। यह यात्रा 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1 सितंबर को पटना में खत्म होगी। इसमें अखिलेश यादव, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार समेत कई दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है।
edited by :Nrapenrda Gupta 
ये भी पढ़ें
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली महिला, RPF जवानों ने बचाई जान, वीडियो वायरल