शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rafael issue : Opposition leaders attacks PM Modi on twitter
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (11:59 IST)

राफेल पर घिरे नरेंद्र मोदी, ट्विटर पर इस तरह चले चुनावी तीर

राफेल पर घिरे नरेंद्र मोदी, ट्विटर पर इस तरह चले चुनावी तीर - Rafael issue : Opposition leaders attacks PM Modi on twitter
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राफेल सौदे से संबंधित कुछ नए दस्तावेजों को आधार बनाए जाने पर केंद्र की आपत्ति ठुकरा दी। इन दस्तावेजों पर केंद्र सरकार ने विशेषाधिकार का दावा किया था। शीर्ष अदालत के इस आदेश के बाद ट्विटर पर विपक्षी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
 
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी जितना चाहें भाग सकते हैं और झूठ बोल सकते हैं। लेकिन आज नहीं तो कल सच सामने आ जाएगा।' उन्होंने दावा किया, 'राफेल घोटाले की परतें एक-एक करके खुल रही हैं। अब 'कोई गोपनियता का कानून नहीं है' जिसके पीछे आप छिप सकें।' 

उन्होंने ट्वीट किया, उच्चतम न्यायालय ने कानूनी सिद्धान्त को बरकरार रखा है। परेशान मोदी जी ने राफेल के भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले स्वतंत्र पत्रकारों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून लगाने की धमकी दी। चिंता मत करिए मोदी जी, अब जांच होने जा रही है चाहे आप चाहें या नहीं चाहें।
 
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि मोदी जी हर जगह कह रहे थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राफेल में क्लीन चिट मिली है। आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि मोदी जी ने राफेल में चोरी की है, देश की सेना से धोखा किया है और अपना जुर्म छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया।
 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें।
 
ये भी पढ़ें
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं नरेन्द्र मोदी फिर जीतें चुनाव