पीवी सिंधु बनेंगी CRPF की कमांडेंट
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल CRPF (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाने का फैसला किया है। साथ ही उन्हें कमांडेंट की मानद रैंक भी प्रदान की जाएगी।
सिंधु को पदक जीतने के बाद मिल रहे सम्मान की श्रृंखला में एक सम्मान यह भी जुड़ गया है।
उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ के कमांडेंट का पद पुलिस अधीक्षक (एसपी) के समकक्ष होता है। कमांडेंट लगभग 1000 कर्मियों (बटालियन) का नेतृत्व करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ मुख्यालय की ओर गृह मंत्रालय को आधिकारिक रूप से प्रस्ताव भेज दिया गया है, जैसे ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी उन्हें मानद रैंक प्रदान की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों को प्रेरित करने के लिए सिंधु को प्रेरक सत्र आयोजित करने के लिए कहा जाएगा। जब सिंधु खेल से ब्रेक पर होंगी उस दौरान विभिन्न बटालियनों में इस तरह के सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव है।