मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रियंका गांधी का मोदी पर बड़ा तंज, कहा- मोदी जी, सब चंगा सी तो रोजगार से जुड़ी खबरें नहीं दिख रहीं
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2019 (15:53 IST)

प्रियंका गांधी का बड़ा तंज, मोदी जी, सब चंगा सी तो रोजगार से जुड़ी खबरें नहीं दिख रहीं

Priyanka Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आर्थिक मंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि विदेशों में जाकर 'देश में सब कुछ ठीक है' कहने से असलियत छुपाई नहीं जा सकती है और न ही इससे स्थिति में सुधार होने वाला है।
वाड्रा ने ट्वीट किया कि विदेशों में जाकर 'सब चंगा सी' कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा। कहीं से भी रोजगार बढ़ने व नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही। नामी-गिरामी कंपनियों ने कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है। 'चंगा सी बोलने वाले हैं एकदम चुप सी'। क्यों?
 
मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर लगातार हमला कर रहीं वाड्रा ने इस ट्वीट के साथ ही एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि 'कोग्निजेंट के बाद इंफोसिस भी करेगा 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी।'