मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. President gives gas connection under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
Written By
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 15 जुलाई 2017 (14:37 IST)

राष्ट्रपति ने दिया ढाई करोड़वां उज्जवला कनेक्शन

राष्ट्रपति ने दिया ढाई करोड़वां उज्जवला कनेक्शन - President gives gas connection under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
कोलकाता। खाना पकाने के लिए गरीबों को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को 2.5 करोड़वां रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया।
 
योजना के तहत तीन वर्ष में पांच करोड़ रसोई गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य है। आधा लक्ष्य हासिल करने के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
 
मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल में अपने गृह जिले जांगीपुर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली एक महिला को 2.5 करोड़वां कनेक्शन प्रदान किया। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और जांगीपुर से कांग्रेस सांसद तथा राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी भी मौजूद थे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से उज्जवला योजना का शुभारंभ किया था। इसका मकसद विशेषकर ग्रामीण इलाकों में खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना था। योजना के तहत महिला के नाम पर गैस कनेक्शन दिया जाता है।
 
महिला गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली हो और उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो तो वह इसकी पात्र होती है। पात्र परिवार को 1600 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। गैस चूल्हा और सिलेंडर दोबारा भरवाने के लिए मासिक किस्त की सुविधा भी दी जाती है। उज्जवला योजना आठ हजार करोड़ रुपए के बजट के साथ शुरू की गई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चीन ने इसलिए खेला कश्मीर कार्ड