मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pranab Mukharjee health
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (12:24 IST)

बेटे अभिजीत ने कहा, प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार के संकेत

बेटे अभिजीत ने कहा, प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार के संकेत - Pranab Mukharjee health
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि उनके पिता की हालत स्थिर है और स्वास्थ्य में सुधार के सकारात्मक संकेत नजर आ रहे हैं।
 
चौरासी साल के मुखर्जी को तबीयत बिगड़ने के बाद 10 अगस्त को नई दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके मस्तिष्क में खून का थक्का हटाने के लिए ऑपरेशन किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। 
 
अभिजीत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि आप सभी की दुआओं और डॉक्टरों के अथक प्रयासों से मेरे पिता अब स्थिर हैं। उनके शरीर के सभी प्रमुख अंग लगातार नियंत्रण में और सही तरीके से काम कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार के सकारात्मक संकेत नजर आए हैं। आप सभी से विनती है कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।

अस्‍पताल की ओर से बुधवार को जारी किए गए हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में गिरावट हो रही है। प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में अब इंफेक्‍शन होने के संकेत दिख रहे हैं। उनका इलाज लगातार वेंटिलेटर पर हो रहा है।
ये भी पढ़ें
गंगा नदी में उफान, डूबते शहर और गांव