बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prakash Jawadekar answer to Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (15:57 IST)

प्रकाश जावड़ेकर का जवाब, राहुल गांधी को चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए

प्रकाश जावड़ेकर का जवाब, राहुल गांधी को चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए - Prakash Jawadekar answer to Rahul Gandhi
नई दिल्ली। राहुल गांधी पर तंज करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को कर्ज बट्टे खाते में डालने और माफ करने के बीच अंतर समझने के लिए पूर्व वित्त मंत्री और अपनी पार्टी के सहयोगी पी चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को कर्ज ‘बट्टे खाते में डालने’ और ‘माफ करने’ के बीच अंतर समझने के लिए पी चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए।‘

उन्होंने ट्वीट किया, ‘बट्टा खाता में डालना लेखांकन की एक सामान्य प्रक्रिया है और इससे चूककर्ता के खिलाफ वसूली या कार्रवाई पर रोक नहीं लगती है। उन्होंने जोर दे कर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने किसी का भी रिण माफ नहीं किया है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई, बैंक ऋण चूककर्ताओं की सूची का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने संसद में एक सवाल में सरकार से बैंक घोटालेबाजों के नाम पूछे थे लेकिन उन्हें जवाब नहीं दिया गया।

राहुल ने ट्वीट किया था, ‘संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था- मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चूककर्ताओं के नाम बताइए। वित्त मंत्री ने जवाब नहीं दिया। अब रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के कई 'मित्रों' के नाम इस सूची में डाले हैं।‘ (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: भोपाल में कल से खुल जाएगा मंत्रालय,लॉकडाउन में धीमे-धीमे छूट देने की भी तैयारी