गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pnb scam accused mehul choksi left india citizenship
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जनवरी 2019 (10:00 IST)

मेहुल चौकसी मामले में भारत को लगा बड़ा झटका...

मेहुल चौकसी मामले में भारत को लगा बड़ा झटका... - pnb scam accused mehul choksi left india citizenship
पीएनबी घोटाले में आरोपी मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ा झटका लगा है। साढ़े तेरह हजार करोड़ रुपए का घोटाला करके भारत से भाग चुका कारोबारी मेहुल चौकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ दी है।
 
इसके साथ ही मेहुल चौकसी के भारत प्रत्यर्पण की कोशशों को झटका लगा है। मेहुल चौकसी ने एंटीगा हाईकमीशन में भारतीय पासपोर्ट को जमा करा दिया है।
 
पासपोर्ट नंबर जेड 3396732 कैंसिल्ड बुक्स के साथ जमा कराया गया है। नागरिकता छोडने के लिए 177 यूएस डॉलर का ड्राफ्ट भी जमा कराया है।
 
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित नारंग ने गृह मंत्रालय को सूचना दी है। नागरिकता छोडने वाले फार्म में चौकसी ने अपना नया पता जौली हार्बर सेंट मार्कस एंटीगा लिखा है। हाईकमीशन को कहा कि उसने नियमों के तहत एंटीगा की नागरिकता ली है।
 
मेहुल चौकसी भारतीय नागरिकता छोड़कर प्रत्यपर्ण की कार्रवाई से बचना चाहता है। चौकसी की इस बाबत एंटीगा की कोर्ट में 22 फरवरी को सुनवाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने विदेश मंत्रालय और जांच एजेंसियों से मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें
पूर्व केंद्रीय मंत्री की धमकी, करूंगा ऐसा खुलासा कि चेहरा नहीं दिखा पाएंगे राहुल गांधी...