शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on wayanad landslide
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (11:16 IST)

वायनाड में भूस्खलन पर केरल CM से क्या बोले PM मोदी?

wayanad landslide
wayanad landslide : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात कर उन्हें संकट से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ALSO READ: वायनाड के गांवों में भूस्खलन से तबाही, पल भर में बदल गई इन 4 गांवों की तस्वीर
 
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
 
अधिकारियों के मुताबिक, केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में मंगलवार तड़के भूस्खलन की चपेट में आने से तीन बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई।
 
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा कि वायनाड में कुछ जगहों पर भूस्खलन की खबर से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है और जो घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव अभियान जारी है।
 
प्रधानमंत्री ने लिखा कि केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की और वहां उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। ALSO READ: केरल के वायनाड में भूस्खलन से 36 की मौत, किसने क्या कहा?
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने राज्य से संबंध रखने वाले दो केंद्रीय मंत्रियों-सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन से भी मौजूदा स्थिति पर बात की। उन्होंने बताया कि मोदी ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से क्षेत्र में राहत कार्यों में मदद के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को भी भेजने को कहा।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने वायनाड में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
हाईकोर्ट पहुंचा कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत का मामला, कब होगी सुनवाई?