• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Lucknow
Written By अवनीश कुमार
Last Updated :लखनऊ , बुधवार, 21 जून 2017 (15:15 IST)

ऐसा क्या हुआ कि प्रधानमंत्री प्रणाम कर बोले 'अब जाओ अम्मा'...

Narendra Modi
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दे रहे थे तभी प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र मिलते ही बुजुर्ग महिला रामरती ने बड़ी मासूमियत और अधिकार भाव से प्रधानमंत्री से कहा, साहब अब हमारे अब बच्चों की शादी हो सकेगी।
 
महिला ने कहा कि साहब हमरी बिटिया की शादी में आइएगा जरूर लेकिन कुछ देर बाद लगा की रामरती मानो प्रधानमंत्री से आश्वासन लेकर ही मंच छोड़ना चाहती थी इसलिए कुछ देर के लिए कौतूहल पैदा हो गया।
 
प्रधानमंत्री मुस्कुराए और बड़ी सहजता से इस बुजुर्ग के सामने तीन बार झुककर प्रणाम कर बोले, 'अब जाओ अम्मा।' खुद प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में रामरती के निमंत्रण का जिक्र किया। बोले, ‘एक आवास पाकर गरीब मां की आंखों में खुशियां चमक रही थीं।
ये भी पढ़ें
नक्सलियों पर तीन राज्य मिलकर कसेंगे शिकंजा