• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Piyush Goyal, Power, Electricity Bill
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (18:30 IST)

ऊर्जा मंत्री ने बताया बिजली सस्‍ती करने का तरीका...

ऊर्जा मंत्री ने बताया बिजली सस्‍ती करने का तरीका... - Piyush Goyal, Power, Electricity Bill
नई दिल्ली। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि लोग नियमित रूप से बिजली बिलों का भुगतान करें तो सरकार और सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करा सकती है। उन्होंने कहा कि देश में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है।
   
गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि लोग यदि सही तरीके से बिजली बिलों का भुगतान करें तथा बिजली की चोरी नहीं होने दें तो सरकार और सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करा सकती है। 
       
उन्होंने कहा  कि हरियाणा के पंचकूला में लोगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है और वहां के लोगों ने अपने स्तर पर बिजली को लेकर तमाम अनियमितताएं रोकी हैं। 
       
उत्तर प्रदेश सरकार के 24 घंटे बिजली देने की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इसे लागू कर रही है, यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि देश में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है और राज्य सरकार जितनी बिजली चाहेगी, उसे उपलब्ध करा दी जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मनमोहन सिंह ने की मूल्य आधारित शिक्षा की वकालत