शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol most expensive in Madhya Pradesh and Rajasthan
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जून 2021 (19:09 IST)

मध्यप्रदेश और राजस्थान में पेट्रोल सबसे महंगा, जानिए 10 सबसे महंगे शहर...

मध्यप्रदेश और राजस्थान में पेट्रोल सबसे महंगा, जानिए 10 सबसे महंगे शहर... - Petrol most expensive in Madhya Pradesh and Rajasthan
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम यूं तो कई राज्यों में प्रति लीटर 100 रुपए के पार हो गए हैं, लेकिन मध्यप्रदेश और राजस्थान 2 ऐसे राज्य हैं, जहां पेट्रोल सबसे महंगा। 10 ऐसे शहर जहां पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा उनमें सभी मध्यप्रदेश और राजस्थान के हैं। इनमें भी 8 स्थान मध्यप्रदेश के हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 100 रुपए के पार हो चुका है। 
 
गुडरिटर्न.इन के अनुसार मध्यप्रदेश के अनूपपुर में सोमवार को पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा रहे। यहां एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 105.46 रुपए है, जबकि राजस्थान का गंगानगर दूसरे स्थान पर है। यहां 105.33 रुपए प्रति लीटर के भाव से पेट्रोल बिक रहा है। मप्र के ही शहडोल में पेट्रोल के दाम गंगानगर से मात्र 1 पैसे कम यानी 105.32 हैं। 
 
इनके अलावा रीवा, श्योपुर, सतना, उमरिया, बालाघाट, अलीराजपुर (सभी मध्यप्रदेश) एवं हनुमानगढ़ (राजस्थान) में पेट्रोल का मूल्य 104.59 रुपए रहा। हालांकि महाराष्ट्र के मुंबई में पेट्रोल 100 के पार पहुंच चुका है, जबकि इसी राज्य के परभणी में पेट्रोल 103 रुपए के आसपास है। 
छह राज्यों में पेट्रोल 100 के पार : छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहंच गया है।

वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड दो साल में पहली बार 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल की कीमत 106.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.24 रुपए लीटर पर पहुंच गई है।
 
ये भी पढ़ें
बीजेपी उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से मोदी हुए गायब...