कांग्रेस को झटका, राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
नई दिल्ली। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने राफेल पर हाल ही में दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की शुक्रवार को अपील की। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
लेखी ने अपनी याचिका में कहा कि गांधी ने अपनी निजी टिप्पणियों को शीर्ष न्यायालय द्वारा किया गया बताया और लोगों के मन में गलत धारणा पैदा करने की कोशिश की।
लेखी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पीठ से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने टिप्पणी की थी कि अब उच्चतम न्यायालय ने भी कह दिया, चौकीदार चोर है।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन पर निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल को सुनवाई करने की सहमति दी।