• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pathankot attack
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 1 मार्च 2016 (12:56 IST)

पठानकोट हमला : पाक ने भारत के सबूतों पर कार्रवाई की

Pathankot attack
नई दिल्ली। पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर हाल में हुए आतंकी हमले के संबंध में सरकार ने मंगलवार को कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान ने ऐसे किसी मामले में भारत की ओर से उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर कार्रवाई की और घटना में संलिप्त पाकिस्तानी नागरिकों की भूमिका की जांच के लिए एक मामला दर्ज किया।
 
लोकसभा में सुमेधानंद सरस्वती और संतोष अहलाव के प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश के विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा स्थिति को मजबूत बनाने के उपायों पर विचार के लिए समिति का गठन गया है जो तीन महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
 
रिजिजू ने कहा कि देश के विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था विविध तरीके की है और इसकी समस समय पर समीक्षा की जाती है। आतंकी गतिविधियों का मुकाबला करने के उद्देश्य से केंद्र और राज्य स्तर पर आसूचना और सुरक्षा एजेंसियों के बीच गहन और प्रभावी समन्वय तंत्र मौजूद है। इसके लिए बहु.एजेंसी केंद्र को सुदृढ़ किया गया है ताकि सूचना का निर्वाध प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके।
 
उन्होंने कहा कि हमले की पूर्व खुफिया जानकारी के आधार पर तथा एनआईए द्वारा पठानकोठ आतंकवादी हमले की जांच से यह पता चला है कि आतंकवादियों का संबंध पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से था। यह भी साक्ष्य मौजूद है कि आतंकवादी हमले की योजना जैश ए मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर एवं अन्य लोगों ने बनाई थी।
 
रिजिजू ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान की सरकार से इस हमले में पाक नागरिकों की संलिप्तता के बारे में सूचना साझा की। यह पहली बार है कि पाकिस्तान ने ऐसे किसी मामले में भारत की ओर से उपलब्ध कराये गए सबूतों पर कार्रवाई की और इस आतंकी हमले में संलिप्त पाकिस्तानी नागरिकों की भूमिका की जांच के लिए एक मामला दर्ज किया है।
 
यह पूछे जाने पर कि पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर हमले के बाद ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या उपाए किये जा रहे हैं, रिजिजू ने कहा कि एक पूर्व सेना उप प्रमुख की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है जो देश के विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा स्थिति को मजबूत बनाने के उपायों पर विचार कर रहा है। इस समिति को तीन महीने में रिपोर्ट देना है। रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के अनुरूप ऐसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का सुरक्षा आडिट किया गया है और इन प्रतिष्ठानों की कमजोरियों को दुरूस्त करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
 
एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने बताया कि वर्ष 2015 में पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों ने 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर जिले के दीनानगर में हमला किया था। इस हमले में कुल 7 लोग मारे गए और 17 लोग घायल हुए थे। सुरक्षा बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया था।
 
उन्होंने बताया कि 2016 में 2 दो जनवरी कारे आतंकवादियों ने पठानकोठ वायुसेना स्टेशन पर हमला किया। इस घटना में 7 सुरक्षा कर्मी शहीद हुए और एक नागरिक मारा गया। इस घटना में 37 सुरक्षाकर्मी और एक असैन्य नागरिक घायल हुए। इस दौरान सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया।
 
चौधरी ने कहा कि दीनानगर और पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच क्रमश: पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण द्वारा की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#WebViral यहां मिल रहा है इंसान का मांस (फोटो)