• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (12:51 IST)

संसद में शुक्रवार का दिन...

संसद में शुक्रवार का दिन... - Parliament
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सेना पर ममता बनर्जी की नाराजगी को देखते हुए तृणमूल सांसदों ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया और सरकार की ओर से रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस मामले पर सफाई देते हुए जमकर पलटवार भी किया। हालांकि हंगामें की वजह से आज भी संसद में काम नहीं हो सका। संसद से जुड़ी हर जानकारी...



 

* नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित। 
* हंगामें की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित। 
* बसपा प्रमुख मायावती ने इसे संघीय ढांचे पर हमला बताया। 
* राज्यसभा में पश्चिम बंगाल में सेना की तैनाती पर जमकर हंगामा। 
* लोकसभा में रक्षामंत्री पर्रिकर ने कहा कि सेना पर सवाल उठाने से दुखी। 
* सेना के रुटिन अभ्यास पर विवाद गलत। 
* राजनीतिक हताशा के कारण विरोध 
* पुलिस के साथ भी सेना ने अभ्यास किया। 
* पश्चिम बंगाल में सेना का रुटिन अभ्यास। 
* पिछले साल भी सेना ने वहां अभ्यास किया था। 15-20 सालों से अभ्यास जारी। 
* रक्षामंत्री पर्रिकर ने कहा कि सेना पर सवाल उठाने से दुखी। 
* तृणमूल कांग्रेस ने की तुरंत सेना हटाने की मांग। 
* संसद में टीएमसी ने उठाया टोल पर सेना का मुद्दा। 
* सेना ने भी ममता के आरोपों को आधारहीन बताया। 
* सरकार ने कहा कि सेना के अभ्यास पर राजनीति गलत।  
* हालांकि सेना ने इसे रुटिन अभ्यास का हिस्सा बताया था। 
* पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई थी राज्य में सेना की तैनाती पर आपत्ति। 
* पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर सेना की तैनाती। 
* संसद के दोनों सदनों में आज उठ सकता है पश्चिम बंगाल में सेना की तैनाती का मामला। 
* नोटबंदी पर नहीं थमा बवाल, पक्ष-विपक्ष में तकरार जारी।